
धमतरी- छत्तीसगढ़ धमतरी जिला के कुरूद थाना के अतंगर्त बिरेझर चौकी क्षेत्र के पढ़ाने वाले शिक्षक, गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग छात्रा से मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेड़खानी करने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक गिरफ्तार किया है. शिक्षक आए दिन छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था. नाबालिग छात्रा ने इस मामले में बिरेझर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षक का नाम मोहन लाल साहू 43 वर्षीय बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक छात्रा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था.
इसी दौरान शिक्षक मोहनलाल साहू ने खुद को मानसिक रोगी बताकर कोलार के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा लिया, लेकिन पुलिस ने उसकी इस तरह चालाकी को पकड़ लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग छात्रा ने शिक्षक के द्वारा किए गए मैसेज और अन्य साक्ष्य को भी पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मोहन 43 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ धारा 354 (क), 509 (ख), 67 आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया.