
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो की समापन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश होगें शामिल
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर के पंथा चौक से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा लाल चौक के लिए रवाना हुई. जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए रायपुर से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. श्रीनगर रवाना होने से पहले रायपुर हैलीपैड पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, भारत जोड़ो यात्रा का कल समापन है, जिसमें हिस्सा लेने जा रहा हूं.
लाल चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया गया है. लाल चौक के बाद भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क भी जाएगी.
7 सितंबर को शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 4,080 किलोमीटर के सफर के बाद श्रीनगर में समापन होगा. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू हुई और देश भर के 75 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची. राहुल गांधी सोमवार को एमए रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस सभा के लिए 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है.