
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर और अन्य के कुल 971 पदों पर भर्ती के लिए कल यानी, 29 जनवरी 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी. छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ व्यापम सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है. परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक किया जाएगा. व्यापम के अधिकारियों ने परीक्षा आयोजन कराने के लिए प्रदेशभर में पांच सेंटर बनाए हैं. ये सेंटर रायपुर के अलावा अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में बनाए गए हैं.
कुल पद
सूबेदार – 58
उपनिरीक्षक – 577
उपनिरीक्षक विशेष शाखा – 69
प्लाटून कमांडर – 247
उपनिरीक्षक अंकुल चिह्न – 6
उपनिरीक्षक प्रश्नआधीनदस्तावेज – 3
उपनिरीक्षक कंप्यूटर – 6
उपनिरीक्षक दूरसंचार – 9
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – www.cgpolice.gov.in पर जाएं.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का होम पेज खोलें.
अब एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें.
सीजी व्यापम एसआई एडमिट कार्ड लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. सबमिट बटन दबाएं.
आपका सीजी व्यापम एसआई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे सेव कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.