
उत्तराखंड : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है. बता दें कि चारधाम यात्रा में अब तीन माह शेष रह गए है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुट गए है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछली बार कि तरह इस बार भी चारधाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रहने वाली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. साधन जुटाए जा रहे हैं और व्यवस्था की जा रही है.
बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ व विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई थी. इस साल बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. कपाट खुलने की तिथि का ऐलान नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों ने किया गया था. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे. पिछले साल 2022 में तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे. इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. इस तरह इस बार 22 अप्रैल से चारोंधामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच जाएंगे.
बता दें कि तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष स्थान रखती है. यह चारधाम से संबंधित जिलों की आर्थिकी से भी जुड़ी है. कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा दो वर्ष बाधित रही. पिछले साल बिना किसी बंदिश के यात्रा शुरू हुई और चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में रिकार्ड संख्या में यात्री उमड़े. लगभग 49 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए.
अब अप्रैल के तीसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है. इसे देखते हुए सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले साल ऐतिहासिक रही थी. तब कुछ चुनौतियां थी, कुछ काम करने थे. सरकार ने काफी प्रयास किए. परिणामस्वरूप देशभर से रिकार्ड संख्या में यात्री चारों धामों में दर्शनों के लिए आए.