
भिलाई : स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका स्थित कृष्णा ग्रीन सिटी में अगस्त 2022 में काम के दौरान एक मजदूर 40 फीट की ऊंचाई से गिर गया था. हादसे में मजदूर के हाथ व पेट की हड्डियां टूट गई. गंभीर रूप से घायल मजदूर को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठेकेदार ने मजदूर का करीब चार माह तक इलाज कराया और अब उसकी खबर भी नहीं ले रहा. चलने फिरने में असमर्थ मजदूर ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शुक्रवार शाम को स्मृति नगर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 288, 338 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 24 अगस्त 2022 की है. कोहका स्थित कृष्णा ग्रीन सिटी में बेमेतरा निवासी दीप नारायण डहरिया (22) मजदूरी करता है. वह जुनवानी में किराए के मकान में रहता है. उसके साथ सौरभ साहा व सुरेन्दु साहा मजदूरी करते हैं. 24 अगस्त 2022 की शाम 5 बजे कृष्णा ग्रीन सिटी के एक भवन के चौथे माले से दीप नारायण गिर गया. इस हादसे में दीप नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में दीप नारायण के पेट के घुटने, कूल्हे, टीड़ी की हड्डी, पेट की एड़ी की सभी हड्डीयां फेक्चर हो गई.