रिसाली निगम के नागरिकों को हर सुविधा मिले यही मेरी प्राथमिकता – ताम्रध्वज साहू
रिसाली : दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र के एक मात्र आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण समेत मंच का लोकार्पण व डामरीकृत मार्गो के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन करने निगम क्षेत्र के 13 वार्डो में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. खास बात है कि गृहमंत्री ने सड़कों की दशा सुधारने 5 करोड़ स्वीकृत कराया है. उन्होंने भूमिपूजन के दौरान होने वाले कार्यों का मुआयना भी किया.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि महज 3 साल में डेढ़ सौ करोड़ का कार्य स्वीकृत कराया गया है और उसे पूर्ण कराने निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के विकास में कभी रूपये को आड़ा आने नहीं दिया जाएगा. उनके लिए निगम का हर वार्ड बराबर है. वे बिना भेदभाव के कार्य करने में विश्वास रखते है.
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सनीर साहू, अनुप डे, गोविंद चतुर्वेदी, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ समेत पार्षद जाहीर अब्बास, सरीता देवांगन, अनिल देशमुख, रेखा देवी, डाॅ. सीमा साहू, डोमन बारले, सुनंदा चन्द्राकर, मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, जमुना ठाकुर, शैलेन्द्र साहू, विलास राव बोरकर, गजेन्द्री कोठारी, विनय नेताम, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, टीकम साहू, सारिका साहू, एल्डरमेन जी राहूल, संतूदास मानिकपुरी, मो. निजाम, अजित यादव, संगीता सिंह आदि उपस्थित थे.
भूमिपूजन कार्यक्रम में सांई मंदिर के निकट मंत्री का स्वागत पटाखे फोड़ कर किया गया. वहीं आशीष नगर में पार्षद मनीष यादव व सुनंदा चन्द्राकर ने मंत्री का स्वागत गमछा भेंट कर किया. वार्ड 16 की महिलाओं ने मंत्री का स्वागत करने हाथों में गुलाब फुल रखे हुए थे.
