
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान मलिक और चहल को मौका दिया गया है. वहीं, कीवी कप्तान टॉम लॉथम ने शिप्ले की जगह डफी को प्लेइंग में शामिल किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर-1 बन जाएगी. इतना ही नहीं, भारतीय टीम वनडे इतिहास में तीसरी बार कीवियों को क्लीन स्वीप कर लेगी.