जशपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाद अब जशपुर में पेड़ से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. गाड़ी में आग लगने से तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, उदय भगत नाम का युवक अपने 2 साथियों के साथ रविवार-सोमवार की रात को करीब 12 बजे जशपुर से सन्ना जा रहा था. ये सभी घाघरा गांव के पास पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवारों को भागने का मौका तक नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना सोनक्यारी चौकी के घाघरा की है. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के जलने की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की बॉडी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
बता दें इससे पहले शनिवार रात बिलासपुर-गौरेला मार्ग पर रतनपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवक और युवती जिंदा जल गए और एक युवती का अब तक पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि दुर्घटना के बाद सभी अंदर फंस गए और कार में आग लग गई.
