भिलाई : सुंदर नगर में उत्पात मचाने वाले बंदर को आखिर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. अब तक यह बंदर 7 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है. इस बंदर को पकड़ने के लिए तीन दिनों से टीम कोशिश में जुटी थी. अब इस बंदर का उपचार मैत्रीबाग में चिकित्सक कर रहे हैं.

सुंदर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा कि बंदर उसके कमरे में घुस गया है. उसने तुरंत दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. वह भीतर में कूद-फांद करने लगा. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहले से मोल्ले में मौजूद थी. टीम के पास बंद कमरे में मौजूद बंदर को काबू में करने के लिए कोई उपकरण नहीं था. अंत में किसी तरह लालच देकर केज के भीतर बंदर को पहुंचाया गया. पिंजरे में उसके जाते ही गेट को लगा दिया गया.
पिंजरा लेकर पहुंची टीम
वन विभाग की टीम सुंदर नगर में पिंजरा लेकर पहुंची थी. दो दिनों से जहां बंदर के पहुंचने की शिकायत मिलती, टीम वहां पहुंच रही थी. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अलग-अलग क्षेत्र में इस एक बंदर के उत्पात मचाने की शिकायत लोग वन विभाग से कर रहे थे.
वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने वाले वन्य प्राणियों को पकड़ने के बाद सबसे पहले मैत्रीबाग लेकर जाती है. वहां उसका इलाज किया जाता है. इसे भी मैत्रीबाग में लाकर रखा गया है. चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं.
