चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा गुलशन साहू युवाओं के लिए हैं प्रेरणा स्त्रोत
रिसाली : रिसाली सेक्टर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य चंद्रभान सिंह ठाकुर ने अपने वार्ड के प्रतिभावान बच्चे गुलशन साहू (वायु सेना अधिकारी) पिता टेकराम साहू जी का सम्मान किया.

चंद्रभान सिंह ठाकुर ने कहा गुलशन साहू युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, सेना की तैयारी कर रहे हैं. बच्चों को इनसे मार्गदर्शन लेना चाहिए. ऐसे प्रतिभावान बच्चे हमारे वार्ड का गौरव बढ़ाते हैं एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं.
टेकराम साहू रिसाली सेक्टर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्ति एवं साहू समाज के इकाई अध्यक्ष हैं. साथ ही एक अच्छे एथलीट धावक हैं एवं लगातार सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं.
गुलशन साहू के सम्मान में एमआईसी मेंबर अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह, विनय नेताम, दीपांकर साहू (युवा नेता) उपस्थित रहे.
