खेल स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर ने किया पुरस्कृत
भिलाई : रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 के आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शांति कन्वेंट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई. पुरस्कार वितरण आयोजन कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर, अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह, विनय नेताम उपस्थित रहे. जहां मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य चंद्रभान सिंह ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति – पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.


कक्षा पहली से 50 मीटर दौड़ में बालिक वर्ग से जय रात्रे प्रथम, मोहम्मद फैजान द्वितीय, चिनमय नेताम तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार बालिका वर्ग से खुशबू साहू प्रथम, गरिमा ठाकुर द्वितीय और वंदना साहू को द्वितीय से सम्मानित किया गया.
लेमन रेस में भावेश प्रथम, आसिफ द्वितीय, डलेश ठाकुर तृतीय को पुरस्कार प्रदान किया गया. नव्या साहू और अयान परवीन को प्रथम और रेशमी ठाकुर द्वितीय स्थान पर रही.
बैग पैक स्पर्धा में मानविक प्रथम, दिव्यांश और रुद्रा द्वितीय रहे. बालिका वर्ग में नव्या सिंग और दीपाली प्रथम और मधु देशलहरे द्वितीय स्थान पर रही.

कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं की छात्राओं ने बनाई रंगोली
कक्षा 8वीं गीतिका, देवसूरी, हर्षिता को श्रेष्ठ रंगोली के लिए पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार कक्षा तीसरी से पांचवी की छात्रा नीलम शिवारे, सोनम चौधरी और खुशबू साहू को सम्मानित किया गया. अन्नू देवांगन, सोनम गुप्ता निकिता, साक्षी मंडावी को भी रंगोली के लिए पुरस्कृत किया गया.
