भिलाई : भिलाई-3 थाना अंतर्गत सिरसा गेट में बाइक सवार दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों लड़के बाइक से अपने घर रेल नगर जा रहे थे. अचानक ट्रेलर सामने देखकर वो लोग अनबैलेंस होकर गिर गए. इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेलर चालक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. मृतक की पहचान आदित्य सिंह राजपूत (17 साल) निवासी रेल नगर और अंकित सिंह राजपूत (22 साल) निवासी बिहार के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि रेल नगर स्थित घर में आदित्य की मौसी की शादी थी. उसमें बिहार से उसकी मौसी का लड़का अंकित यहां आया हुआ था. आदित्य के पिता बिहार में रहते हैं. वो बचपन से ही अपनी नानी के यहां भिलाई नगर में रहता था. यहीं पढ़ाई भी कर रहा था. दोनों भाई घर में आए महमानों को भिलाई-3 रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. वहां से लौटते समय सिरसा गेट के सामने दोनों सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. दोनों शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया है. भिलाई-3 पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी ट्रेलर चालक का पता नहीं चल पाया है.
