संबंधित ठेकेदार एवं वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
राहुल गौतम-राजनांदगांव- नगर निगम आयुक्त डाॅ. आषुतोष चतुर्वेदी ने आज शहर के श्रमिक बाहुल्य वार्ड लखोली, जनता कालोनी एवं आंतरिक वार्ड बांसपाई पारा, दुर्गा चैक, हीरामोती लाईन जहां सफाई कार्य ठेका के माध्यम से कराया जा रहा है, निरीक्षण कर लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए.

निगम आयुक्त डाॅ. चतुर्वेदी ने ठेका वार्ड क्रमांक 31 के अंतर्गत अमृत गार्डन, जनता कालोनी क्षेत्र तथा ठेका वार्ड नं.35 के अंतर्गत दुर्गा चैक, लखोली क्षेत्र एवं ठेका वार्ड क्रमांक 39 बांसपाईपारा हीरामोती लाईन के सड़कों व गलियों में सफाई का निरीक्षण कर सफाई के संबंध में लोगो से रूबरू हुए तथा लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देष प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए. उन्होने कहा कि सफाई में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी, ठेका वार्ड की सफाई की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की है. यदि इनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उन्हे नोटिस देकर ठेका निरस्त करने की कार्यवाही करें.
आयुक्त डाॅ. चतुर्वेदी सफाई निरीक्षण के दौरान वार्ड नं. 36 के दुर्गा चैक में सफाई व्यवस्था देखे, इसके अलावा नंदई क्षेत्र में भी सफाई का निरीक्षण कर लोहाबाड़ा के पास स्थित जाम नाला व सामुदायिक भवन के पास स्थित नाले की सफाई कराये तथा ठीक से सफाई नही होने पर वार्ड प्रभारी एवं सफाई दरोगा को नोटिस जारी करने के निर्देष प्र. स्वास्थ्य अधिकारी को देते हुए कहा कि प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित कर्मचारी व लापरवाह कर्मचारी को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें. इसके अलावा गंदगी फैलाने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने या कबाड़ आदि रखने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए सफाई में गुणात्मक सुधार लाना है. नागरिकों एवं पार्षदों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करना है. साथ ही नागरिकों में भी साफ सफाई के प्रति जागरूकता लावें, तभी हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है. निरीक्षण के दौरान प्र.सहा. स्वास्थ्य अधिकारी दीपक श्रीवास्तव सहित वार्ड प्रभारी तथा सफाई दरोगा उपस्थित थे.
