सरगुजा के उदयपुर से बड़ी खबर आ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत की खबर है. घटना देर रात करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है.

बिलासपुर से अंबिकापुर प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जा रहा था. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की आज से बैठक होनी थी. घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव खुद भी अस्पताल पहुंचे. ये दूसरा मौका है, जब BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
पायलट वाहन पलटने से एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई है. पायलट वाहन में ड्राइवर सहित कुल 4 पुलिस जवान थे सवार. ये दुर्घटना उदयपुर नर्सरी खरपारी नाला के समीप की बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
