
14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
दुर्ग – कबड्डी खेल हेतु जिला कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र पाटन में खेल एवं युवा कल्याण के नाम से खेलो इंडिया प्रारंभ किया जाना है. इसके तहत् पाटन में कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग हेतु प्रशिक्षक की आवश्यकता है. इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता एन.आई.एस., भुतपूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण इत्यादि निर्धारित की गई है. रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में दिनांक 23 जनवरी को शाम 5 बजे तक अपने बायोडाटा के साथ इच्छुक उम्मीदवार उपस्थित हों. इसी प्रकार कबड्डी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों की आयु 14 से 17 वर्ष निर्धारित है. जिसके ट्रायल के लिए खिलाड़ी 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा (पाटन), संतोष यादव व्यायाम शिक्षक के पास ट्रायल हेतु उपस्थित हों.