
भिलाई- राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी 14 प्रकार के खेलों का फाइनल मैच राजधानी रायपुर मे रविवार को संपन्न हुआ. कबड्डी में दुर्ग संभाग की टीम ने जीत का परचम लहराया है. नगर पालिक निगम भिलाई की बालिका टीम ने प्रथम स्थान पाकर मेडल अपने नाम किया है.
0 से 18 वर्ष तक की आयु वाली विजेता बालिका भिलाई की टीम मे रूखसार खातून, संध्या चौहान, अंजलि यादव, सिनता तनिसा, रूपल यादव, आयशा खातून, वैशाली राज और ज्योति बिसाल आदि शामिल रही. विजेता टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग.शासन की संचालक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
महापौर निरजपाल ने दी बधाई
भिलाई में वार्ड स्तर, जोन स्तर व निकाय स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमे सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था. निकाय स्तर के बाद जिला स्तर में भी निगम भिलाई की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. संभाग स्तर में जीत दर्ज करने के बाद टीम को राज्य स्तरीय खेल में खेलने का मौका मिला. वहां भी बालिका कबड्डी की टीम ने जीत हासिल की है. टीम जब जीतकर भिलाई पहुंची तो यहां महापौर और निगम के अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी.