दुर्ग-चंदखुरी में एक पटवारी की नियुक्ति का जमकर विरोध हो रहा है. विरोध कर रहें किसानों का कहना है कि उक्त पटवारी किसानों को दोनों हाथों से लुटता है. बिना पैसा के कोई काम नहीं करता. वह पहले भी वहां रहा है. उसका तबादला होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली थी. उक्त पटवारी का तबादला किसी और पटवारी हल्का में करने की मांग किसान कर रहें है.

किसानों को गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन देकर उक्त पटवारी को तत्काल हटाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि पटवारी का हल्का नं. 29 अण्डा तहसील व जिला दुर्ग का पटवारी पुरूषोत्तम कुमार साहू किसानों को परेशान करता है. वह पहले भी यहां रहा है. उनके खिलाफ ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश हैं.

किसानों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी पटवारी पुरूषोत्तम कुमार साहू की तैनाती के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों के साथ किसानों के भी हस्ताक्षर है. उन्होंने पुरूषोत्तम साहू की चंदखुरी में तैनाती को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे.

किसानों ने जनचौपाल में कलेक्टर, दुर्ग को भी ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया का पटवारी पुरूषोत्तम कुमार साहू किसानों को परेशान करता है. उसपर जमीन की हेराफेरी का आरोप है. काम कोई भी हो, बिना पैसा लिये वो नही करते. पैसा नहीं देने पर रिकार्ड को इधर-उधर कर देते हैं. किसान उससे बहुत परेशान थे. अब पुन: उसका स्थानांतरण यहीं कर दिया गया है. जिससे किसानों में आक्रोश है. उन्होंने पुरूषोत्तम साहू का तबादला अन्यत्र करने तथा किसी अन्य पटवारी को यहां लाने की मांग की है

