
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा परिपालन में परियोजना अंतर्गत 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 14 आंगनबाड़ी सहायिका एवं 02 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदपूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक- 10.01.2023 से 24.01.2023 संध्या 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम –
- आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता– 8 पद
- आंगनबाड़ी सहायिका– 2 पद
- मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता– 14 पद
पदों की संख्या – कुल 24 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना जशपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-01-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24-01-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता | 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण |
आंगनबाड़ी सहायिका | 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण |
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता | 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण |
कक्षा आठवीं, दसवीं, बारहवीं का अंकसूची में ग्रेडिंग होने पर आवेदिका की स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक से हस्ताक्षरित अंक तालिका आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे यह अंक तालिका स्कुल के रिकार्ड में उपलब्ध होती है. अंक तालिका उपलब्ध न कराने पर ग्रेडिंग वाले अंकसूची पर अंक प्रदाय नहीं किये जायेंगे.
आयु सीमा:–
आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका / सह-सहायिका / संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी
महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना जशपुर के पते पर दिनांक- 10.01.2023 से 24.01.2023 संध्या 5:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है. आवेदन पत्र स्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा.