
दुर्ग : दुर्ग के विधायक और भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की पहल से शहरी क्षेत्र के 10 और वार्डों में हमर क्लिनिक के निर्माण एवं स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है. गौरतलब है कि पूर्व में स्वीकृत 10 वार्डों में 2.5 करोड़ की लागत से क्लिनिक बनाने हेतु स्थल चयन किया जा चुका है. जिसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान अरूण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किए गए, प्रस्ताव को स्वीकृति देने का आग्रह किया था.
जिसके अंतर्गत पंचशील नगर बोरसी, केलाबाड़ी मजार के पास, मिल पारा, जोगी नगर, नया पारा, शिव पारा कंडरा भवन, साईं नगर उरला, दीपक नगर एवं मीनाक्षी नगर में भी 25-25 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त क्लिनिक भवनों का निर्माण एवं 12 लाख के सेटअप लगाए जाएंगे. वोरा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों की उपलब्धि को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि घर के निकट ही MBBS डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ 20 वार्डों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी. कांग्रेस सरकार आने के बाद दुर्ग जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है.
14 करोड़ के मातृ शिशु अस्पताल, 3 करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट, 11 करोड़ से सर्जिकल वार्ड, ट्रामा सेंटर के निर्माण के बाद 24 करोड़ रूपए से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कर जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. 75-75 लाख की लागत से पोटिया, बघेरा एवं धमधा नाका में सर्वसुलभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भी नवीन भवन बनाये गए हैं.
साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं हमर क्लीनिकों में अब तक घर के पास अपने ही वार्ड में 1 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच एवं दवा की सुविधा प्राप्त की है. अब 10 नए हमर क्लिनिक स्वीकृत होने के बाद जल्द ही स्थल चयन कर उपयोगी स्थानों में निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे.