भिलाई।
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर–2 स्थित शक्ति सदन में आयोजित हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय चंदूलाल जी की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई जाएगी.
इस अवसर पर नगर के किसी एक वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की जाएगी.संगठन ने कहा कि यह पहल निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी.
बैठक में निर्मला चतुर्वेदी, ममता वर्मा, भुवनेश्वरी नायक, रेणुका, अनु जांगड़े, माधुरी अहिरवार, रामेश पाल, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

