भिलाई रेलवे स्टेशन पर ई-लाइब्रेरी और टिकट आरक्षण केंद्र की मांग

भिलाई- भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को पत्र प्रेषित किया. ज्ञापन में स्टेशन परिसर में टिकट आरक्षण केंद्र और ई-लाइब्रेरी की शीघ्र स्थापना की मांग की गई है. इस संबंध में एमआईसी सदस्य व पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने विधायक देवेन्द्र यादव को मांग पत्र सौंपा. इसके साथ ही बिलासपुर रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक एवं रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को भी पत्र प्रेषित किया गया है.
विधायक यादव ने भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड 66 सेक्टर-07 में दक्षिण पूर्व मध्य रेल के लाईन के किनारे है जहां भिलाई नगर रेलवे स्टेशन हैं. इस स्टेशन से बड़ी संख्या में दुर्ग ग्रामीण, रिसाली, समेत भिलाई टाउन शिप क्षेत्र के इजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ समेत अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित नौकरी पेशा लोग भिलाई नगर रेलवे स्टेशन से ही आवाजाही करते है. परंतु रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र नहीं होने के कारण उन्हें दुर्ग या पावर हाऊस जाना पड़ता है. भिलाई इस्पात संयंत्र में देश के विभिन्न राज्यों के लोग निवासरत हैं.
रेलवे स्टेशन में ई-लाइब्रेरी और टिकट आरक्षण केंद्र की मांग
पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि भिलाई की पहचान प्रदेश एवं देश में एक शिक्षा नगरी के रूप में है. यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग संस्थाएं संचालित हैं, जहां बड़ी संख्या में युवा अध्ययनरत हैं. कई बार ट्रेन के विलंब से छात्रों को रेलवे स्टेशन पर लंबा समय बिताना पड़ता है, जिससे उन्हें पढ़ाई में परेशानी होती है. यदि रेलवे स्टेशन पर ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तो छात्र इस समय का सकारात्मक एवं शैक्षणिक उपयोग कर सकेंगे. विधायक देवेन्द्र यादव ने इसे जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय बताते हुए रेल मंत्री से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की है, जिससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सीधा लाभ मिल सके.
