गरियाबंद में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों से नक्सली सामग्री बरामद

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुकरार एवं थाना पीपरछेडी अंतर्गत ग्राम कमारभौदी के पहाड़ी/जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दो अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए हथियार (डंप) बरामद किए हैं. बरामद हथियारों में 1 नग 303 रायफल पुलिस बल से लूटा गया, 1 नग देशी पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, जिला गरियाबंद अंतर्गत सक्रिय शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन धमतरी गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी/ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से 02 अलग-अलग क्षेत्र थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम कुकरार एवं थाना पीपरछेडी अंतर्गत ग्राम कमारभौदी के पहाड़ी/जंगल क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री को छुपाया हुआ था. जिसके संबंध में जिला गरियाबंद के आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा बताये सूचना तंत्रो के माध्यम से आसूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुये जिला मुख्यालय गरियाबंद से जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन, सीएएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गरियाबंद द्वारा जंगल पहाड़ी क्षेत्र की ओर सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुये थे कि अभियान कार्यवाही के दौरान प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च किया गया सर्च के दौरान 23.01.2026 को 01 नग 303 रायफल पुलिस बल से लूटा गया, 01 नग देशी पिस्टल, 12 बोर 31 राऊंउ, डेटोनेटर 43 नग, 8 एमएम. कारतूश 48 नग, सौर प्लेट 02 नग, मल्टीमीटर 01 नग, वाकीटाकी 02 नग, इन्र्वटर 01 नग एवं दैनिक उपयोगी सामग्री को विधिवत जप्त कर कार्यवाही की जा रही है. माओवादियों के विनाशकारी नीतियों को विफल करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई.
