
4 दिन पहले लांच हुआ गीत, मिल चुके हैं 4 लाख से ज्यादा व्यूज
रायपुर : आज हम सभी राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहे हैं. इस युवा दिवस पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के सिंगर नितिन दुबे ने युवाओं को छत्तीसगढ़िया परिधानों और फैशन से जोड़ने का प्रयास किया है. सिंगर नितिन का एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
हर दिन इस गाने को करीब 1 लाख लोग देख रहे हैं. यह गाना 4 दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. लेकिन इतने कम समय में ही इस सॉन्ग को 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. कम समय में ही सिंगर नितिन का यह गाना काफी पॉपुलर हो चुका है.
सिंगर नितिन ने बताया कि यह दौर सोशल मीडिया में रील्स बनाने का दौर है. इस वजह से उन्होंने छत्तीसगढ़िया यूथ से उनकी अपनी संस्कृति पीछे न छूटे इस वजह से ये कोशिश की है. आगे उन्होंने बताया कि उनके गानों को पसंद करने वाली ऑडियंस में सबसे ज्यादा यूथ की संख्या है.
बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़िया फिल्मों या गानों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति कम और मुंबइया अंदाज अधिक दिखाई दिखता है. इस वजह से उनके इस नए गाने में प्रदेश के परिधानों को ज्यादा महत्ता दी गई है और उन्हें प्रमोट किया गया है. सिंगर नितिन का नया गाना “गोंदा तोला रे” में युवाओं को प्रेरित करने के लिए छत्तीसगढ़ी पहनावे को प्रमुखता दी गई है.