दुर्ग में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, धान घोटाले को लेकर निकाली ‘चूहा बारात’ रैली

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में कथित धान घोटाले को लेकर कांग्रेस ने दुर्ग में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतुत्व में मुसवा (चूहा) का बारात राजीव भवन दुर्ग से क्लेक्टट्रेट दुर्ग तक निकाला गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर ‘चूहा बारात’ रैली निकालकर सरकार पर तीखा हमला बोला. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चूहे के प्रतीकात्मक पुतले, बैंड-बाजे और तख्तियों के साथ रैली निकाली, जिसने आम लोगों का ध्यान आकर्षित किया. प्रदर्शन के पश्चात दुर्ग कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपाकर धान घोटालें की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए घोटाले की लीपापोती करके सुनियोजित ढंग से अपनी नाकामी छुपाना और बेजुबान जानवरों को दोषी बताना ये कायराना कृत्य है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की घोर किसान विरोधी नीतियों, सरकारी गोदामों में करोड़ों रुपये के धान के कथित रूप से “मुसवा (चूहा)” द्वारा नष्ट किए जाने के गंभीर घोटाले को उजागर करता है.
प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही. कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन की शहर में चर्चा बनी रही और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें व वीडियो वायरल होते रहे.
दुर्ग कलेक्टर के समक्ष भव्य एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे करोड़ो के धान घोटाला के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) के समस्त पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडल/सेक्टर/बूथ अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधिगण समेत बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
