
पाटन : क्रिकेट स्टार सेलुद के तत्वाधान में ओपन एवं ग्रामीण क्रिकेट टेनिस बाल प्रतियोगिता (सी एम ट्राफी)का 5 दिवसीय आयोजन किया गया है. जिसका शुभारम्भ बुधवार को खेल मैदान सेलूद में किया गया. जिसका समापन व पुरुस्कार वितरण 15 जनवरी होगा. स्पर्धा में प्रथम पुरुस्कार 31000, द्वितीय पुरुस्कार 21000, तृतीय पुरूस्कार 11000 रखा गया है.
क्रिकेट स्पर्धा का शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ. बेट बाल व बल्ला की पूजा अर्चना करके व फीता काटकर स्पर्धा की शुरुआत की गई. इस अवसर पर अतिथि के रूप में जनपद सदस्य खिलेश बबलू मार्कण्डे, सेवा सहकारी समिति सेलूद के अध्यक्ष मोरध्वज साहू, त्रिभुवन यदु, विधायक प्रतिनिधि भागवत बंछोर, राजेन्द्र बल्लु राय, अजय सिंह राजपुत, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, कु प्रज्ञा वर्मा, रानू सहित विभिन्न टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे.