राजनांदगांव उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की चयन सूची ने पार्टी में हलचल मचा दी है. सूची जारी होते ही राजनांदगांव उत्तर ब्लॉक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ती को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्कालीन प्रभारी राजेश बाफना को ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं पुनर्विचार की मांग की गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं कहा कि 24 अगस्त 2025 को राजनांदगांव में उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष चयन हेतु एक विधिवत, पारदर्शी एवं सर्वसम्मत बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में तत्कालीन प्रभारी पर्यवेक्षक सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन, तत्कालीन जिला अध्यक्ष, पूर्व महापौर, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण तथा मंडल, सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे. गहन विचार-विमर्श के पश्चात आसिफ अली का नाम सर्वसम्मति से प्रस्तावित एवं पारित किया गया, जो संगठनात्मक मर्यादा और कांग्रेस की लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक था.
परंतु चयन सूची जारी होते ही इस सर्वसम्मति को एक सिरे से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि ऐसे व्यक्ति का नाम घोषित कर दिया गया जिसने न तो आवेदन किया था और न ही संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रक्रिया में कोई सहभागिता निभाई थी. यह निर्णय न केवल संगठन सृजन कार्यक्रम के घोषित नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं के विश्वास पर सीधा आघात भी है.यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु किसी भी कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी द्वारा प्रभारी को कोई आवेदन प्रस्तुत ही नहीं किया गया था.
इसी आक्रोश के चलते उत्तर ब्लॉक के आक्रोशित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष चयन हेतु नियुक्त तत्कालीन प्रभारी राजेश बाफना को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं पुनर्विचार की मांग की गई. इस अवसर पर प्रभारी श्री बाफना ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय से आलाकमान एवं संगठन के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे.
महामंत्री निरंजन पासवान ने कहा कि हम सभी उत्तर ब्लॉक पदाधिकारी कांग्रेस के निष्ठावान सदस्य हैं और पार्टी के प्रति हमारी निष्ठा अटूट है. किंतु राहुल गांधी जी द्वारा संगठन को धरातल पर मजबूत करने हेतु प्रारंभ किए गए संगठन सृजन कार्यक्रम के नियमों की जिस प्रकार अवहेलना की गई है, उसका हम पुरज़ोर विरोध करते हैं. जब तक इस विषय पर संगठन के उच्च स्तर पर पुनर्विचार कर उचित निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उत्तर ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसी भी पार्टी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. आवश्यकता पड़ी तो हम सभी सामूहिक इस्तीफे पर भी विचार करने को बाध्य होंगे. उपरोक्त जानकारी उत्तर ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी धीरज रामटेके ने दी.
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर ब्लॉक महामंत्री निरंजन पासवान, प्रियेश मेश्राम, विशाल गढ़े, कृष्णा मेश्राम, धीरज रामटेके, जितेंद्र कुमार साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे.
