राज्यपाल रमेन डेका करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

देश में पहली बार आयोजित हो रहे इस समारोह में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों के साथ-साथ दिखेगा वैश्विक संस्कृति की झलक
बालोद- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली के तत्वावधान में जिला मुख्यालय बालोद के ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के वृहद एवं भव्य आयोजन के माध्यम से एक और महत्वपूर्ण उलपब्धि जुड़ने जा रही है. जिले में आयोजित इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा शुक्रवार 09 जनवरी को अपरान्ह 12.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डाॅ. अनिल जैन करेंगे. कार्यक्रम में अति विशिष्ट के रूप में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, भारतीय स्काउट गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल सहित संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिला भेड़िया, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद के अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष कांति सोनबरसा, भारत स्काउट गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी एवं ग्राम पंचायत दुधली की सरपंच पिलेश्वरी नेताम उपस्थित रहेंगी.
इसके साथ ही 12 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 09 से 13 जनवरी तक अलग-अलग दिवसों में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चैधरी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष तोरण साहू, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, जिला पंचायत सदस्य प्रभा नायक, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केपी मिश्रा, सेकेरेटरी जनरल प्रेसिडेंट इन काउंसिल जीपीआर सिंधिया, भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष हेमंत देवांगन, समाज सेवी सौरभ लुनिया, भुनेश्वरी ठाकुर, कुसुम शर्मा, जनपद सदस्य कौशल्या रावटे, समाज सेवी डाॅ. प्रदीप जैन, ग्राम पंचायत दुधली के उप सरपंच मोहित देशमुख एवं अन्य अतिथिगण शामिल होंगे.
ज्ञातव्य हो कि पूरे देश में पहली बार आयोजित होने जा रहे इस प्रथम नेशनल रोवर, रेंजर जंबूरी का आयोजन बालोद जिले सहित संपूर्ण राज्य के लिए गौरव का विषय है. इस विशाल एवं भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के 4 हजार 252 रोवर रेंजर सहित देश विदेश के कुल 15 हजार रोवर, रेंजर एवं सीनियर स्काउट गाइड प्रतिभागी के रूप में शामिल होने जा रहे है. देश एवं प्रदेश के साथ बालोद जिले में पहली बार आयोजित होने जा रहे इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखेने को मिल रहा है. इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के अलावा अन्य देशों से आए रोवर, रेंजर के द्वारा भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके माध्यम से देश में आयोजित हो रहे समारोह में छत्तीसगढ़ी एवं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ वैश्विक संस्कृति की अनुपम बानगी भी देखने को मिलेगा.
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जंबूरी कांउसिल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को राष्ट्रीय आयोजन के गरिमा के अनुरूप भव्य एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने तथा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आगंतुकों को जरूरी सुविधाओं की उलपब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है. इसके अलावा पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है.
इस 05 दिवसीय आयोजन के शुभारंभ एवं समापन अवसर पर मार्च पास्ट एवं क्लोजिंग सेरेमनी के अलावा एथेनिक फैशन शो, एडवेंचर एरिया, वॉटर स्पोर्ट्स, उप शिविर गतिविधियां, ओवरनाइट हाइक, बौद्धिक गतिविधियां, कैप फायर, रोड कैम्प फायर, राज्य प्रदर्शनी, कैंप क्राफ्ट, आदिवासी कार्निवल, स्टेट गेट, राष्ट्रीय युथ डे, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, मास ट्री प्लांटेशन, मार्च पास्ट, आपदा प्रबंधन, बैंड प्रतियोगिता, कलर पार्टी, युवा सांसद, फॉक डांस, बैकवुडमेनें कुक, क्विज प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जंबूरी स्थल में प्रतिभागियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा आगंतुकों को खाद्य एवं आवश्यक सामग्रियों की उलपब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जंबूरी मार्केट का भी निर्माण किया गया है. इस जंबूरी मार्केट में रोजमर्रा के सामानों के अलावा दुग्ध सामग्री, फल, फास्ट फूड, प्रसाधन सामग्री, दवाइयां, सेनेटरी सामान आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके अलावा जंबूरी स्थल में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ की सुविधा, टायलेट, बाथरूम केे सेनेटेशेन तथा पूरे आयोजन में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अग्निशमन यंत्र के साथ विभाग के कर्मचारीगण तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जंबूरी स्थल पर 30 बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल भी स्थापित की गई है. जिसमें 24 घण्टे डाॅक्टर, नर्स एवं चिकित्साकर्मी एम्बुलेंस आदि सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा जंबूरी स्थल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पूरे समय पुलिस, यातायात एवं सुरक्षा रोवर्स सर्विस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पूरे आयोजन के दौरान एनडीआरएफ की टीम की तैनातगी भी की गई है.
