कांग्रेस ने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को दी बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कई राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जहां उन्हें तमिलनाडु और पुडुचेरी का स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष बनाए गए हैं.
बता दें कि एआईसीसी ने केरल, असम, वेस्ट बंगाल राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इसीलिए कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.
