ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता में भाग लेने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम बैंगलोर रवाना

रायपुर- स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग महिला 2025-26 प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की योग महिला टीम रवाना हो गई है.
स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बैंगलोर की मेजबानी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग महिला 2025-26 प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी को होगा. 9 जनवरी तक चलने वाली इस स्पर्धा में देशभर में विश्वविद्यालयों योग खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की योग महिला टीम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से सुनीति प्रधान का चयन हुआ है. इंडिविजुअल कैटेगरी में आकृति तिवारी, रिदमिक कैटेगरी में साक्षी वर्मा तथा ग्रुप इवेंट में नीलम, चेतना, टीमेश्वरी, भीणेश्वरी, जानवी गुप्ता, सुनीति प्रधान शामिल है. टीम के कोच के रूप में पुरिदर योग प्रशिक्षक तथा मैनेजर के रूप में उपासना विश्वकर्मा शामिल है. टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल, प्रो रीता वेणुगोपाल संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग, प्रो राजीव चौधरी अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला, प्रो.सी.डी आगाशे ने शुभकामनाएं दी.
