सप्ताहिक बैठक : हाउस लीज संयुक्त संघर्ष समिति ने विधायक देवेंद्र का जताया आभार

भिलाई- हाउस लीज संयुक्त संघर्ष समिति की सप्ताहिक बैठक रविवार को सेक्टर-2 शक्ति सदन में हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विधायक देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया. अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परगनिहा ने कहा कि भिलाई सत्याग्रह के आंदोलन को भिलाई के संघर्षों के लिए नया आयाम निरूपित किया. वही प्रबंधन की कुटिल चालों जिसमें कानून का हवाला देते हुए तथ्यों को छुपाने की कोशिश की निंदा की गई. जो प्रबंधन पीएफ, ग्रेच्युटी, मिनिमम वेजेस सहित पीपी एक्ट के परिपालन में पूर्णतः असफल रही है वही पीपी एक्ट के सहारे केवल रिटेंशनधारीयों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि सन 2001-03 के मध्य लागू हाउस लीज योजना जो पूरे सेल बोर्ड द्वारा अनुमोदित है तथा मात्र विनियमितीकरण कर पाने में प्रबंधन की टालमटोल नीति के कारण पूरे शहर के भविष्य को अंधकार में डाल चुकी है. आज क्रमशः सभी को अवैध ठहराकर व्यापारियों, लीज धारी सहित गरीबों एवं कमजोरों बुजुर्गों को परेशान कर शीर्ष प्रबंधन अपनी वाहवाही लूटने में लगा है. शीर्ष प्रबंधन के अधिकारी अपने प्रमोशन हेतु राज्य शासन को हमेशा अंधेरे में रखने की कोशिश लगातार करते हैं. थर्ड पार्टी पहले आओ पहले पाओ की लाइसेंस योजना मात्रा दस हजार में आलू के भाव में जमीन प्रबंधन की लिखित नीतियां रही है. अब पूर्व कार्मिकों ने आर-पार की लड़ाई में इस नारे के साथ मुक्तिधाम जाएंगे बीएसपी आवासों से शहर सहित मजदूरों के सवाल को लगातार खड़े करने का संकल्प लिया. संगठन प्रबंधन को खुली बहस की चुनौती देती है तथा कानून के सहारे रूल बाय लॉ से शासित की जिद प्रबंधन छोड़े. बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
