रायपुर- कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक विभाग ने पदोन्नत एवं पदस्थापना आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 07.08.2025 की अनुसंशा पर प्रतीक्षा सूची में निम्नांकित रिकार्ड कीपर / उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिको को उप पंजीयक के पद पर सातवें वेतनमान के मैट्रिक्स लेवल-7 में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पदोन्नत किया जाकर उनके नाम के सम्मुख कालम नम्बर-4 में दर्शित स्थान पर उप पंजीयक के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता है. वहीं मनोज कुमार उप पंजीयक पेण्ड्रारोड से उप पंजीयक कार्यालय बोडला, जिला कबीरधाम में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है.

देखें जारी आदेश-


