
भिलाई : भिलाई के तालपुरी में रहने वाले अभनपुर नगर पंचायत के CMO राजेश तिवारी ठगी के शिकार हो गए. साइबर ठगों ने उनसे साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी की है. CMO अपनी बेटी को KFC की फ्रेंचाइजी दिलवाने के लिए गूगल की वेबसाइट पर मेल किया था. ठग उनसे रुपये लेने के बाद फिर से रुपयों की मांग करने लगे. जब उन्होंने आरोपियों से कहा कि वह उनकी कंपनी के अधिकारी से चर्चा करना चाहते हैं तो आरोपियों ने बात घुमाना शुरू कर दिया. तब उन्हें अहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं. उन्होंने सुपेला थाना में शिकायत की. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि CMO का नेहरू नगर चौक पर व्यवसायिक भवन है. जहां वे अपनी बेटी श्रृंखला तिवारी के लिए व्यवसाय शुरू करना चाहते थे. वहां KFC का ब्रांच खोलने के लिए कंपनी के वेबसाइट पर गूगल पर सर्च किया था. वहां से मिले लिंक पर संपर्क किया तो आरोपियों से उनकी बात हुई थी. उनलोगों ने खुद को कंपनी का सीआरएम बताया और कहा कि कंपनी की तरफ से लेटर आफ इंटेंट जारी करने के लिए उन्हें 1 लाख 55 हजार 500 रुपये की फीस जमा करनी होगी. इसके बाद खाता नंबर पर 21 दिसंबर 2022 को एनईएफटी कर रुपये जमा कर दिए.
इसके बाद एनओसी के लिए 7 लाख 75 हजार रुपये की मांग की. इस बार भी रुपये जमा कर दिए. दो बार रुपये जमा करवाने के बाद लाइसेंस फीस पर 15 लाख 50 हजार और एग्रीमेंट के लिए 15 लाख 25 हजार रुपये फिर मांगे. दोबारा रुपये मांगे जाने पर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने मुंबई में स्थित कंपनी के मुख्य शाखा में जाकर बात करने की बात कही तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दिया. खाता नंबर के बारे में पतासाजी की तो जानकारी हुई कि वो पटना बिहार का है और KFC रेस्टोरेंट के नाम पर खाता संचालित हो रहा है.