प्रीतपाल बेलचंदन चौथी बार बने अध्यक्ष

दुर्ग- जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सहकारिता क्षेत्र के अनुभवी चेहरा प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ शासन के पंजीयन, सहकारिता एवं सहकारी संस्थाएं विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. बेलचंदन की यह नियुक्ति सहकारिता जगत में एक अहम निर्णय के रूप में देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि प्रीतपाल बेलचंदन दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चौथी बार अध्यक्ष बने हैं. वे पहली बार वर्ष 2007 में अध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए थे. इसके बाद वर्ष 2008 के चुनाव में विजयी होकर दूसरी बार अध्यक्ष बने. वर्ष 2015 में पुनः चुनाव जीतकर उन्होंने तीसरी बार यह दायित्व संभाला और अब एक बार फिर उन्हें बैंक की कमान सौंपी गई है.
छत्तीसगढ़ शासन के आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं द्वारा जारी आदेश के अनुसार दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के बोर्ड की शक्तियों के प्रयोग हेतु एक अस्थायी समिति का गठन किया गया है. इस समिति में प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष एवं नरेश यदु को उपाध्यक्ष नामांकित किया गया है. यह समिति आगामी आदेश तक बैंक के बोर्ड की समस्त शक्तियों का प्रयोग करेगी, जिससे बैंक का कार्य संचालन सुचारू एवं प्रभावी रूप से किया जा सके.
बेलचंदन की नियुक्ति को सहकारिता क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने लंबे राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुभव के कारण वे बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रति प्रतिबद्ध माने जाते हैं. उनके नेतृत्व में किसानों, सेवा सहकारी समितियों तथा खाताधारकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में अध्यक्ष पद संभालने के बाद बेलचंदन ने तीन जिलों में 66 नई शाखाओं का विस्तार कराया था, जिसे उस समय राष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि माना गया. उन्होंने सेवा सहकारी समितियों को परमिट सुविधा से जोड़ने की सोच को आगे बढ़ाया और किसानों के हित में कई योजनाएं लागू कीं. ‘सबको सोसाइटी’ की स्थापना उनके कार्यकाल का एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जो सहकारिता क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ.
अध्यक्ष बनने के बाद “छत्तीसगढ़ आजतक” से चर्चा करते हुए श्री बेलचंदन ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में खेती और उद्योग दोनों समान रूप से शामिल हैं. “खेती भी करेंगे और उद्योग भी चलाएंगे” के विचार के साथ वे आगे बढ़ेंगे और सहकारिता को प्रदेश में नई पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा.
नियुक्ति की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है. जिले के विभिन्न सामाजिक, सहकारी एवं राजनीतिक संगठनों ने प्रीतपाल बेलचंदन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है.
