घर सूना देख चोरों ने किया हाथ साफ: आरोपी गिरफ्तार, जेवर बरामद

राजनांदगांव- चौकी चिखली पुलिस ने अपने चौकी क्षेत्र के सूने घर में सोने के गहने चोरी करने वाले चोरों को दो घंटे के भीतर दबोच लिया है. पुलिस ने उन चोरों के पास से चोरी गए सोने के गहने – जेवर बरामद कर लिए हैं.
इस संबंध में चिखली चौकी में ली गई प्रेस वार्ता में एएसपी वैशाली जैन व चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई ने बताया कि चोरी के आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ उक्त चोरी को अंजाम दिया था. उनके पास से चोरी किये गये सोने के 05 मंगल सुत्र, 03 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली एवं नगदी रकम 400 रूपये को जब्त किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती जैन ने बताया कि घटना के संबंध प्रार्थिया चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने घर बजरंगपुर नवागांव से 12 दिसंबर को साढ़े 12 बजे अपनी बहु के साथ बाजार गई थी बाजार से 2 बजे घर वापस आकर देखी तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, और उसके रूम और अपनी बहु के रूम रखे आलमारी के अंदर रखे सोने का आभूषण 05 मंगल सुत्र, 03 कान के इयरिंग कीमत करीबन 545000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.
प्रार्थी के इस रिपोर्ट पर अप.क्र0 758/2025 धारा 305(ए),331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया और उनके निर्देशन एवं अन्य पुलिस अधिकारियो के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली एवं सायबर सेल की टीम तैयार कर घटना के संबंध में चोरी के घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी के फुटेजो को खंगाला गया.
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए दो संदिग्ध
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल के आस -पास घुमते हुए पाये जाने पर उनके हुलिया के अनुसार दोनो संदेहियो को हिरासत मे लिया ,और चौकी चिखली लाकर उनसे कड़ाई से पुछताछ किए जाने पर उन लोगों ने चोरी करना स्वीकार किया. इसमें से एक आरोपी ने अपना नाम ऐश्वर्य साहू पिता नरेश साहू उम्र 18 साल ग्राम नवागांव का होना बताया तथा एक अपचारी बालक होना पाया गया. उनसे बारिकी से पुछताछ किए जाने पर आरोपी एवं अपचारी बालक द्वारा प्रार्थिया के मकान से सोने के 05 मंगल सूत्र, 03 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली एवं नगदी रकम 1000 रूपये चोरी करना बताया.
चोरी ने खाने- पीने में खर्च किए रुपए
आरोपियों ने पुलिस को चोरी किये गये रकम मे से 600 रूपये को खाने पीने मे खर्च होना बताने पर चोरी किये गये किये सोने के 05 मंगल सुत्र, 03 कान के इयरिंग, नाक के फुल्ली को अपने घर से बरामद कराया. इस तरह पुलिस द्वारा शत प्रतिशत चोरी की मशरूका जप्त की गई और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी एवं अपचारी बालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालयीन आदेशानुसार आरोपी ऐश्वर्य साहू पिता नरेश साहू उम्र 18 साल निवासी बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं 1 को जेल की सीखचों के पीछे भेजा गया है वहीं अपचारी बालक को सरंक्षणात्मक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मरई सहित, प्र.आर. राजकुमार वर्मा, अरूण कुमार नेताम, आर. आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा, किशोर मार्बल, सायबर सेल प्र.आर. बसंत राव, आर. मनीष वर्मा, जीवन ठाकुर एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
