सोशल मीडिया रील कांपिटीशन व फुटबॉल स्पर्धा के लाखों रुपए के रखे गए इनाम

राजनांदगांव- जिले की कलाधानी डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत 17 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जलवा बिखेरने जा रहा है. फुटबॉल खेल का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलने वाला है. डोंगरगांव के जन सहयोग मैदान में दक्षिण कौशल फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा में सप्ताह भर तक बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ जुटेगी.
इस रुचिकर खेल के संबंध में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिले के सांसद संतोष पाण्डे ने बताया कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में देश भर की चुनिंदा फुटबॉल टीमें भाग ले रही है जिसमें एसटी एफसी जम्मू कश्मीर की टीम, चक्रधरपुर (झारखंड) की टीम, नर्मदा स्पोर्टिंग जबलपुर (एमपी), मैसुर क्लब हैदराबाद (तेलंगाना), महाराष्ट्र इलेवन अकोला, नागेश इलेवन कोंडागांव (छत्तीसगढ़) नीमच सिटी क्लब (एमपी) व एम इजी बैगलुर (कर्नाटक) की ख्याति लब्ध टीमें अपने जौहर दिखाएगी. इस आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाली फुटबॉल टीम को 71 हज़ार रुपए के इनाम से नवाजा जाएगा.
इसी तरह इस कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रील काम्पीटिशन का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अपने टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को सम्मान जनक राशि दी जाएगी.
फिट युवा फार विकसित भारत
पत्रकार वार्ता में उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, डोंगरगांव नपा अध्यक्ष श्रीमती अंजू त्रिपाठी, सोसल मीडिया इन्फ्लुएंशर के संचालक सागर वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी अमर ललवानी, आशुतोष आदि की उपस्थिति में सांसद श्री पांडे ने बताया देश के उर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश में खेल प्रतिभाएं एवं देशी खेल को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. उनकी सोच फिट युवा विकसित भारत की है. इसके तहत ही जिस लोक सभा क्षेत्र में पारंपरिक खेल हो या स्थानीय खेल जिसकी भी लोकप्रियता बनी हुई है और जहां उसके कद्रदान अधिक है उस क्षेत्र में उक्त खेल का आयोजन कराया जा रहा है. इस लोक सभा खेल के तहत गंडई -पंडरिया में कबड्डी, कवर्धा में खो-खो, खैरागढ़ में क्रिकेट,मोहला मानपुर में वालीबाल तथा हाकी की नर्सरी संस्कार धानी नगरी राजनांदगांव में हाकी का खेल संपन्न किया जा चुका है. अब 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कला धानी डोंगरगांव में आल इंडिया स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जहां सप्ताह भर तक फुटबॉल खेल का जलवा बिखरेगा.
रील टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाने का सुनहरा मौका
प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया रील काम्पीटिशन के संचालक सागर वर्मा ने बताया कि डोंगरगांव में होने जा रहे आल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा का रील बनाने के लिए मीडिया इन्फ्लुएंशरों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है. इस शानदार रील बनाने की प्रतियोगिता में डोंगरगांव में होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता का रील्स बनाए और उसे अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट में पोस्ट करें. उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग कैसे लें इस पर बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री मनसुख मांडविया, सांसद संतोष पाण्डे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिह देव , सागर वर्मा के इंस्ट्राग्राम एकाउंट को टैग करे. उपरोक्त माननीयों के इंस्ट्राग्राम एकाउंट को टैग करना अनिवार्य है. जिस किसी भी इन्फ्लुएंसर की रील में 24 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक सबसे अधिक ब्यूव होगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा.
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इस विजेता को 1 लाख 11 हजार 11सौ रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा. सांसद श्री पांडे ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित उपरोक्त माननीय जन आभासी रुप मे उपस्थित रहेंगे.
