कांग्रेस विधायक दल की बैठक में निर्णय, कांग्रेस विजन @ 2047 की नितियों का करेगी बहिष्कार

रायपुर- 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र राज्य के नए विधानसभा भवन में आयोजित की गई है. उससे पहले रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई. कांग्रेस की इस मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है कि सरकार की जो योजनाएं जनता के लिए तय की गई है वह जनता तक पहुंच नहीं रही है. इसलिए कांग्रेस विजन @ 2047 की नितियो के संबंध में चर्चा हेतु सरकार द्वारा लाया गया विषय का कांग्रेस विधायक दल बहिष्कार करेगी.
प्रदेश में धान खरीदी योजना में व्यापक कुप्रबंधन और अनियमितता.
प्रदेश में जमीन क्रय विक्रय हेतु बढ़ी हुई कलेक्टर गाईड लाइन दर का विरोध.
प्रदेश में संवैधानिक पदों पर आसीन पदाधिकारियों द्वारा संवैधानिक प्रक्रियाओं का अतिक्रमण करने बाबत्.
प्रदेश के खाद्य विभाग एवं वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अनियमितताएं के संबंध में.
प्रदेश में लगातार हो रही औद्योगिक दुर्घटनाओं के नियंत्रण में सरकार की विफलता.
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण में सरकार की विफलता.
स्कूल शिक्षा विभाग में सेवा भर्ती नियम का अतिक्रमण कर स्पेशल एजूकेटर की सीधी भर्ती.
प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों की गिरती रैकिंग के संबंध में .
प्रदेश के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पिछले 21 वर्षों से लंबित व्याख्याताओं की भर्ती के संबंध में.
प्रदेश की बदत्तर कानून व्यवस्था, बिगड़े हालात.. पर चर्चा की गयी..
सरकार की विफलता से बागबाहरा के किसान मनबोध गाड़ा की आत्महत्या, नितियो पर तमाचा.
प्रदेश के किसानों से धान खरीदी में रू. 7.50 प्रति क्विंटल अवैध वसूली, धान का निराकरण समय पर नही करना, सोसाइटियों को हानि, केंद्रीय पूल में चावल कम लेना तथा असाधारण विलम्ब करना, राज्य को भारी आर्थिक हानि आदि.
विधायक दल की बैठक में अध्यक्षता, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक गण लालजीत सिंह राठिया, लखेश्वर बघेल, इंद्रशाह मंडावी, विक्रम मंडावी, देवेन्द्र यादव, कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, द्वारिकाधीश यादव, दिलीप लहरिया, शेषराज हरबंश, अटल श्रीवास्तव, बालेश्वर साहू, राघवेन्द्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, जनक ध्रुव, ओंकार साहू, इंद्र साव, पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, कांग्रेस विधायक दल सचिव अमित पांडेय, प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी उपस्थित थे.
