
पाटन : पाटन ब्लाक के ग्राम धौराभाठा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पाटन के प्रत्येक ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, उसी क्रम में ग्राम धौराभाठा में शिविर आयोजित किया गया.
83 ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई. जिसमें से 2 को हाई ब्लड प्रेशर, 1 को डायबिटीज पाया गया. जिन्हें तत्काल दवाईयां वितरित कर आगामी ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफेर किया गया. 11 लोगों की एनीमिया स्क्रीनिंग की गई. शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है. शिविर में राधेश्याम शांडिल्य, जोईसी दास, विष्णु देवांगन, रूबी वर्मा, ताल सिंह, सैयद रिजवान, भावना एवं मितानिनों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.