CG प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात की

भिलाई- छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के कर्मचारी एवं प्रतिनिधि ने एक बार फिर 4 और 5 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर अपनी वेतन विसंगति, पदोन्नति, नर्सिंग ऑफिसर पदनाम, लंबित समयमान वेतन, परिवीक्षा अवधि के दौरान कटे हुए स्टाइफंड की राशि का एरियर्स सहित अनेक मांगों को लेकर एसोसिएशन ने फिर से एक बार स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है. वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से सौजन्य भेंट करते हुए अपनी लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा करके उस संदर्भ में विभागीय उच्च अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित करने के लिए निवेदन किया है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचकर नव पदस्थ संचालक संजीव झा को स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें भी अपनी लंबित मांगों एवं समस्याओं से अवगत करवाया और मंत्रालय पहुंचकर अपनी समस्याओं और मांगों पर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और मांगों को जल्द पूरा कराने संबंधी चर्चाएं की गईं.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के रीढ़ कहे जाने वाले नर्सिंग स्टाफ बिना किसी अवकाश के 24*7 निरंतर सेवा देते है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी इनकी स्वास्थ्य विभाग में महती भूमिका रही है, लेकिन जब इनकी समस्याओं की वेतन विसंगति, प्रमोशन,स्टाइफंड के रुके हुए एरियर्स विभिन्न कार्यक्रमों के प्रोत्साहन राशि की बात हो या कोई भी मांग हो उस पर इनकी सुध लेने वाला नहीं होता. वर्षों से अपने विभिन्न मांगों पर सैकड़ों पत्राचार संगठन ने किया है लेकिन सिर्फ आश्वासन लेकर ही लौटना पड़ा है.
प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात चर्चा कर चुका हैं. चर्चाएं काफी सकारात्मक रहीं हैं. मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी मिला है. इस बार हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द हमारे पत्रों पर शासन स्तर पर विचार होगा और हमें अब जल्द नर्स की जगह नर्सिंग ऑफिसर का एक सम्मानजनक पदनाम कहा जाएगा.
इसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव माया भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष तृप्ति साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी किरण देवी निषाद, संभाग उपाध्यक्ष सरगुजा नरेंद्र कुमार तिवारी, टिकेश्वरी यादव, अमित कुजूर, अमृता भगत, वर्षा मधुकर,अनीशा खलको, साधना तिग्गा, प्रियंका कुटारे सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
