MP से बुलाए थे साथी, 3 दिन तक की गई थी दुकान की रेकी

लूट के बाद MP भागने की फिराक में थे आरोपी नाकेबंदी में धरे गए
सुकमा- जिले में बीती रात दुर्गा ज्वेलर्स में हुई बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूट में शामिल तीनों आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वारदात का मास्टरमाइंड गांजा तस्कर अंकित है, जिसने भिंड मध्यप्रदेश से अपने साथियों को बुलाकर पूरी योजना बनाई और योजन के तहत 3 दिन तक दुकान की रेकी की. लूट के बाद आरोपी MP भागने की फिराक में थे लेकिन नाकेबंदी में धरे गए. आरोपियों के निशानदेही पर करीब 12.08 लाख रुपये के लूटे गए आभूषण, पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए.
मामले का खुलासा करते हुए SP किरण चव्हाण ने बताया कि 4 दिसंबर की रात करीब 08:30 बजे जिला सुकमा के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में नकाबपोश आरोपी लूट की नीयत से दुकान में घुसे. आरोपियों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर आभूषण लूटे और भागने लगे. इसी दौरान एक आरोपी को लूटे गए आभूषण सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था.
घटना की सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस अधीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का निरीक्षण किया. उन्होंने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस दल गठित कर तत्काल और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. वहीं जिले के सभी बाहरी प्रवेश मार्गों पर नाकेबंदी की गई और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही. सुकमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सघन तलाश अभियान के दौरान घटना के मात्र तीन घंटे के भीतर लूट में शामिल सभी आरोपियों को लूटे गए आभूषण और हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में धारा 309(6), 311, 332(बी), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत थाने में अपराध दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा.
गिरफ्तार आरोपी
कोमल सिंह (22 वर्ष) जिला भिंड (MP)
आर्यन रैपुरिया (24 वर्ष) जिला भिंड (MP)
अंकित राय (18 वर्ष) सुकमा (छत्तीसगढ़)
