दुर्ग में जमीन व्यापारियों पर लाठीचार्ज का विरोध

दुर्ग- सरकार की जमीन की नई गाइड लाइन को लेकर पिछले दिनो विरोध प्रदर्शन कर रहे दुर्ग में व्यापारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बल प्रयोग एवं लाठी चार्ज की भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निंदा की है. उन्होंने इसे सरकार के तानाशाही निर्णय बताया है. जिसके विरोध में आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एक दिवसीय उपवास पर बैठ गए है.
जिले के सभी कांग्रेसी बड़ी संख्या में महात्मा गांधी चौक पर धरना पर बैठे हुए है. विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आज दुर्ग में व्यापारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चलाने वाली सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास पर बैठा हूं. भाजपा सरकार ने अपने जिद्दी और अड़ियल रवैया दिखाते हुए भूमि गाइड लाइन और रजिस्ट्री में बेतहाशा शुल्क वृद्धि कर दी, वहीं पिछले दिनों आम नागरिकों और व्यवसायियों के प्रदर्शन को कुचलने उन पर लाठियां बरसायी गई. सनद रहे! बदलाव की हर आंधी दुर्ग जिले से ही उठी है, दो वर्षों में ही हर मोर्चे पर फैल हो चुकी विष्णुदेव सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइड लाइन की वजह से जमीन की कीमतें 5-6 गुना बढ़ गई है. जिसके खिलाफ प्रदेशभर के रियल एस्टेट से जुड़े व्यापारी सरकार से गाइड लाइंस में बदलाव की मांग कर रहे हैं और जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
