युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर के नेतृत्व में चालाया जा रहा पोस्टकार्ड अभियान

दुर्ग- RTO कार्यालय में लाइसेंस बनाने के नाम पर हो रही दलाली को बंद कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा.) अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा. युवा कांग्रेसियों लगातार अपने मांगों लेकर नारे बाजी करते धरने पर बैठे नजर आए.
युवा कांग्रेसियों का मांग है कि तत्काल प्रभाव से RTO में दलाली बंद किया जाए और जो दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विगत 6 महीने में करीब 50 हजार से ज्यादा लाइसेंस बिना टेस्टिंग के फर्जी तरीके से जारी कर दिया है वह भी प्रति लाइसेंस 2000 से 2500 अधिक लेकर जिसके विरोध में जिला युवा कांग्रेस विगत 3 महीने से संघर्ष कर रही हैं. अलग-अलग आंदोलन के माध्यम से एवं विगत 16 दिन से लगातार हर सोमवार से शुक्रवार वर्किंग डे में आंदोलन पर बैठी हुई है. आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही जिलाधीश महोदय के द्वारा नहीं की गई है. दिनाँक 25.11.2025 से प्रति दिन जिला युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मंगलवार को दुर्ग संभाग आयुक्त महोदय के नाम पर 26.11.2025 को राज्यपाल रमेन डेका के नाम और 27.11.2025 को एसीबी डायरेक्टर के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया. लगभग 500 सो पोस्टकार्ड आम जनता के हस्ताक्षर कराकर पोस्ट किया और दुर्ग जिले के कलेक्टर – जिला क्षेत्रीय परिवहन के दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करें और तत्काल दलाली बंद करवाये.
जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा) अध्यक्ष जयंत देशमुख समर्थन में अनिल देशमुख, अजय वर्मा, यशवंत देशमुख, राहुल साहू, सूरज पारधी, दीपक, पंकज, हर्ष साहू, दानेश्वर देशमुख, विकाश साहू, दनसिंग साहू, मोनू साहू, राजू उपस्थित थे.
