महिला पार्षद की बर्बर बर्ताव : मां-बेटी ने की पीटाई, अपराध दर्ज

भिलाई- दुर्ग जिले के रिसाली नगर पालिका निगम की एक महिला पार्षद पर एक महिला से मारपीट के आरोप लगे हैं. इस मामले में मंदिर से लौट रही महिला को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने पार्षद की शिकायत की थी जिससे नाराज होगा पार्षद ने अपने घर से सामने से निकल रही महिला को पकड़कर पीट दिया.
एचएससीएल कॉलोनी, रुआबांधा सेक्टर निवासी संध्या सिंह पति सूरज सिंह की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने मुलाहिजा करवाकर धारा 296,115(2), 351(3), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. पीड़िता संध्या सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह मंदिर जा रही थी. पार्षद के घर के सामने से निकली तो मां-बेटी किसी को गाली दे रही थीं, जिसे अनसुना करके वह पूजा करने चली गई. करीब 10.15 बजे जब वह लौटी तो पार्षद उसे गालियां और धमकी देने लगी. फिर अचानक मां-बेटी ने हमला कर दिया. फिर पार्षद उसे डंडे से पीटने लगी. इससे उसे गंभीर चोटें आई. संध्या को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया था, लेकिन रात में गर्दन का दर्द बढ़ने पर मंगलवार को उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया.
