28 से 30 नवम्बर तक नया रायपुर में DG conference: प्रधानमंत्री मोदी – केंद्रीय गृहमंत्री शाह और अजीत डोभाल होंंगे शामिल, तैयारियां तेज

रायपुर- भारतीय प्रबंध संस्था (IIM) नया रायपुर में 28 नंवबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले “DG conference 2025’ में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है. जानकारी के अनुसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को करीब शाम 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, वे 28 और 29 नवंबर दो रात्रि नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रहेंगे. 30 नवंबर को लगभग शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे. पीएम मोदी आईआईएम परिसर में होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे और दो दिनों तक इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी शामिल होंगे.
बता दें कि संपूर्ण कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में प्रस्तावित है. सम्मेलन में पूरे देशभर के करीब 300 अतिविशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे. इस हाईप्रोफाइल कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन स्तर पर पिछले तीन महीने से जोरदार तैयारियां चल रही हैं. पुलिस और प्रदेश सरकार डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारी में ताकत झोंके हुए है. नया रायपुर के आसपास देशभर से आने वाले अफसरों को ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है.
सुगम यातायात व्यवस्था हेतु संपूर्ण मार्ग व्यवस्था प्रभारी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी, बस्तर रेंज द्वारा जिला रायपुर से एवं अन्य इकाई से यातायात व्यवस्था में लगाये गये अधिकारी कर्मचारियों को VVIP ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने, अच्छी टर्न आउट धारण करने, VIP मार्ग में आवारा मवेशियों की रोकथाम एवं किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करने के संबंध में ब्रीफ किया गया.
