पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न: कृषि महाविद्यालय रायपुर बना ओवर ऑल चैम्पियन

रायपुर- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 19 से 21 नवम्बर 2025 तक आयोजित पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय, रायपुर के स्पार्ट्स काॅम्पलैक्स में किया गया.
इस अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पूर्व जोन के 8 महाविद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. कपिल देव दीपक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डाॅ. आरती गुहे ने की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक विस्तार सेवाएं डाॅ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी रायपुर, डाॅ. अजय वर्मा उपस्थित थे.

पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, रायपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा. कृषि महाविद्यालय, भाटापारा ओवर ऑल द्वितीय स्थान पर एवं कृषि महाविद्यालय, गरियाबंद ओवर ऑल तृतीय स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि डाॅ. कपिल देव दीपक ने कहा कि जो प्रतिभागी इस पूर्वी क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी हुए है वे आने वाली विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली अंतर क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें. उनहोंने कहा कि जिन प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त नहीं हुई वे आने वाले वर्ष में आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारी करें. उन्होंने विजयी प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे इस तरह का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल-कूद प्रतियोगिता में भी करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उंचा हो सके. समारोह को डाॅ. आरती गुहे, डाॅ. एस.एस. टूटेजा तथा डाॅ. ए.के. वर्मा ने भी संबांधित किया. इस तीन दिवसीय पूर्व क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 नवम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डाॅ. गिरीश चंदेल ने किया था.

समापन समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता तथा उप विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं के विर्णायकगणों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजरों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण कृषि महाविद्यालय, रायपुर के खेल अधिकारी डाॅ. आर.के. ठाकुर ने दिया. समापन कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आशुलता कौशल ने किया. डाॅ. सुनिल नाग ने विजेताओं का नाम प्रतिपादित किया. कार्यक्रम के अंत में डाॅ. रामा मोहन सावू ने आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यलयों के रायपुर प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं सभी टीम के टीम लीडर तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
