एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी राजे समेत कुल 6 नक्सलियों का भी काम तमाम

बस्तर/आंध्र प्रदेश- छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले के मारेदुमिल्ली इलाके में स्पेशल ग्रेहाउंड फोर्स के साथ हुई बड़ी नक्सली मुठभेड़ में नक्सल संगठन को तगड़ा झटका लगा है. सुरक्षा बलों ने इस एनकाउंटर में कुख्यात कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे, सब जोनल कमेटी मेंबर टेक शंकर समेत कुल 6 नक्सलियों को ढेर किया है. हिड़मा पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था.
इंटेलिजेंस एडिशनल DGP महेश चंद्र ने बताया कि हम लगातार इस पूरे मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. विजयवाड़ा, NTR जिला, कृष्णा जिला, काकीनाडा, एलुरु और आसपास के क्षेत्रों में अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 9 लोग केंद्रीय समिति सदस्य देवजी के सुरक्षा गार्ड हैं. बाकी आरोपी PLGA बटालियन और साउथ बस्तर जोनल कमेटी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग आंध्र प्रदेश में फिर से नक्सल मूवमेंट को सक्रिय करने और वहां शरण लेने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी और सही अवसर का इंतजार था.
DGP ने कहा कि आज की कार्रवाई उसी निरंतर निगरानी का परिणाम है. कई नक्सली मुठभेड़ स्थल से फरार भी हुए हैं. कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है.
