भिलाई : आंध्रसमाज के सशक्त प्रहरी एन. चन्ना केशवलू को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें तेलगु समाज के तेलगु कम्नियुटी वेलफेयर एसोसियेसन के तहत आने वाली आल इंडिया तेलगु सेना (AITS) का छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दुर्ग पहुंचे चन्ना केशवलू का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पर समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं.

इस मौके पर चन्ना केशवलू ने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि यह जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी इमानदारी से निभाएँगे. उन्होंने कहा कि तेलगु समाज को प्रगति पथ पर अग्रसर करने का प्रयास रहेगा. हमारी कोशिश होगी कि समाज का हर तबका शिक्षित होकर संगठित होकर अपने आप और परिवार तथा समाज और देश को नई ऊंचाई और दिशा दे सके. जिससे आंध्र समाज के साथ छत्तीसगढ़ व भारत का नाम विश्वपटल पर चमके.
