तीन सूत्रीय मांगों को लेकर RTO कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी डटे रहे युवा कांग्रेसी

दुर्ग- RTO कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस का अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. युवा कांग्रेस के सदस्य तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 6 नवंबर से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी डटे रहे. युवा कांग्रेस अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की बात कह रहे हैं.
युवा महासचिव दीपांकर साहू ने बताया कि 25.08.2025 को जनदर्शन में जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली प्रति लाइसेंस 1500 से 2000 रुपए अधिक लेकर बिना टेस्टिंग के लाइसेंस जारी किए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष की गई थी. शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नही किये जाने पर 16.09.2025 को महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में RTO कार्यालय का घेराव किया गया जिसके प्रश्चात 1 हप्ते में कार्यवाही का आश्वासन जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी द्वारा दिया गया. आश्वासन के बावजूद कोई कार्यवाही नही किये जाने पर दलाली की व्यवस्था व रिश्वतखोरी RTO कार्यालय में शुरू हो जाने से 6 नवंबर से जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा.) महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना प्रदर्शन के दूसरा दिन जिला युवा अध्यक्ष जयंत देखमुख समर्थन में पहुंचे.
युवा कांग्रेसियों की मांग
- RTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण के आड़ में करोड़ों के अवैध वसूली करने वाले प्रमुख अधिकारियों के विरूद्ध
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग के दौराण में CCTV कैमरा चालू किया जाए जिससे की अपात्र और अयोग्य व्यक्ति को लाइसेंस जारी न हो.
- दुर्ग RTO में तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की दलाली बंद की जाए.
इस दौरान प्रमुखरूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश पारकर, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख, सूरज पारधी, पंकज सिंग, अजय वर्मा, राहुल साहू, हर्ष, सोमेश साहू, दानेश्वर देशमुख, हर्ष साहू, ईशु सोंगड़े, पंकज उपस्थित थे.
