जिला युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर के नेतृत्व में अवैध वसूली को लेकर कल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

दुर्ग- जिला युवा कांग्रेस ने जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली को लेकर 5 नवंबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिला युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आरटीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे.
जिला युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू ने कहा कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा है कि 25 अगस्त 2025 जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत आपके समक्ष की गई थी जिसपर कार्यवाही नहीं होने पर 16 सितम्बर 2025 को RTO कार्यालय का घेराव किया गया था जिसके बाद एक सप्ताह कार्यवाही का अश्वासन जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया किंतु आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नही किये जाने से एवं पुनः दलाली की व्यवस्था व रिश्वतखोरी RTO कार्यलय में शुरू हो जाने कारण 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार से जिला युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में प्रतिदिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन में बैठेंगे. युवा कांग्रेस पदाधिकारी RTO कार्यलय के सामने सड़क किनारे कुर्सी लगाकर और भ्रष्टाचार विरोधी तकती पकड़कर धरना प्रदर्शन में बैठेंगे.
