आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 : आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी जंग

स्पोटर्स डेस्क- आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने अंतिम और सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गया है. महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में भारत महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम भिड़ेंगी. भारत महिला टीम तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2005 और 2017 में टीम फाइनल में रनर-अप रही थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई में मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
आईसीसी ने इस बार महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्राइज मनी पूल घोषित किया है. वर्ल्ड कप 2025 की विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी. यह राशि पिछली बार की तुलना में 239 फीसदी ज्यादा है.
साल 2022 में जब ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब उन्हें 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे. इस बार आईसीसी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महिला क्रिकेट के प्रति समर्थन और निवेश को और बढ़ाया जाएगा.
फाइनल में हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं लौटेगी. रनर-अप टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी. पिछली बार इंग्लैंड की टीम रनर-अप रही थी, जिसे केवल 6 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि मिली थी. इस बार इस रकम में 273 फीसदी की वृद्धि की गई है.
सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी मिली भारी रकम
फाइनल की दौड़ से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को भी आईसीसी की ओर से बड़ी रकम से नवाजा जाएगा. दोनों टीमों को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए करीब 9.3 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.
टीम: भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला
टॉस का समय: दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
मैच शुरू होने का समय: दोपहर 3:00 बजे (IST)
टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (भारत)
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
