मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

रायपुर- भारत ने गुरुवार को नवी मुंबई में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जारी टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मुकाबला 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया.
मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई
https://x.com/vishnudsai/status/1983952927804027069
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अदम्य साहस, संयम और जुनून से पूरे खेल का रुख ही बदल दिया. महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वह कर दिखाया जिसकी प्रतीक्षा पूरे देश को थी.
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास, संघर्ष और प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि असली खिलाड़ी वही होता है जो मुश्किल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और अपने जज़्बे से इतिहास लिख देता है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है. हमारी बेटियों ने साहस और अनुशासन से विश्व पटल पर भारत का परचम फहराया है. फाइनल मुकाबले में हम सबकी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियाँ विश्वकप के फाइनल में पहुँचकर पूरे राष्ट्र का सिर गर्व से ऊँचा कर चुकी हैं. यह केवल खेल नहीं, बल्कि ‘नए भारत की नारी शक्ति’ का उज्जवल प्रतीक है.
भारत ने 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में दो विकेट खोकर 60 रन बनाए. शेफाली 10 और मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद में 89 रन बनाए. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 गेंद में 167 रन की साझेदारी हुई. दीप्ति शर्मा 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जेमिमा रोड्रिग्स 134 गेंद में 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं. अमनजोत ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्थ और सदरलैंड ने 2-2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. अब रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी.
